सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

अनार के औषधीय प्रयोग----



१-मीठे अनार के पत्तो को व गुलाब के पत्तो को सुखाकर पीस लें;उसके चूर्ण से मंजन करने से दांतों से खून निकलना व मसूडे सम्बन्धी सभी कार के रोग ठीक होते है!

२-अनार की कोमल कली जो हवा के झोको से नीचे गिर जाती है; उसका रस एक दो बूंद नाक में टपकाने से या सूंघने से नाक से खून बहना बन्द हो जाता है!

३-अनार के २५ग्राम पत्तो को ४००ग्राम पानी मे १००ग्राम पानी रह जाने तक उबालें; इस पानी से कुल्ला करने से मुंह के छाले व मुंह के रोग दूर होते हैं!

४-खांसी होने पर अनार के छिलके का रस चूसने से खांसी दूर होती है व गले की खरास दूर होती है!

५-दस्त(लूज मोशन) होने पर अनार का रस दिन में दो तीन बार थोडा -थोडा कर पीयें; लाभ होगा!

६-अनार का रस पीने से पेट के कीडे नष्ट होते है!

७-अनार के पत्तो को पानी मे पीस कर सिर में कुछ दिन लगातार लेप करने से गंजापन दूर होता है!

८-अनार रक्त को बढाने वाला है इसका रस पीने से शरीर में रक्त व आयरन की कमी दूर होती है!

९-अनार के दानो पर नमक व कली मिर्च मिलाकर चूसें;इससे पेट में होने वाला दर्द दूर हो जाता है;यदि सुबह के वक्त इसे लेते है तो भूख व पाचन शक्ति बढती है!

१०-अनार के छिलको का सूखा पाउडर बनाकर गुलाब जल में मिलाकर चेहरे में इसका उबटन लगाने से चेहरा दाग रहित हो जाता है१

कोई टिप्पणी नहीं: