सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

सुन्दर बालो के लिये कुछ उपयोगी नुस्खे ------


  1. नीबू के रस मे पिसा हुआ सूखा आवला मिलाकर सफ़ेद बालो मे लेप करने से बाल काले होते है , इससे बालो के अन्य रोग भी दूर होते है!
  2. सिर धोने से आधा घन्टा पहले सिर मे नीबू व नारियल का तेल मिलाकर मलिश करने सेब बाल गिरने बन्द होते है व रूसी भी दूर होती है !
  3. सिर पर से कही बालो का चकत्ता उड गया हो तो वहा रोज एक माह तक नीबू रगडते रहे ऐसा करने से बाल उग आयेगे !
  4. यदि बाल तेलीय है तो बालो को नीबू डले पानी से धोये !
  5. आवले का रस रोज दो चम्मच पीने से कब्ज दूर होतीहै , बाल गिरने बन्द होते है व नेत्र ज्योति बढती है !
  6. बालो की जडो मे सिर धोने से बीस मिनट पहले दही लगा ले व फिर सिर धो ले बाल स्वस्थ रहेगे!
  7. यदि बाल गिरते हो तो या सिर मे रूसी हो , तिल या सरसो के तेल अथवा नारियल तेल मे नीबू का रस मिलाकर सिर की मलिश करने के पश्चात एक तौलिया गरम पानी मे भिगोकर बालो पर भाप लेलै ऐसा २-३ बार करे , फिर बीस मिनट बाद सिर धो ले ! तीन-चार बार १-१ सप्ताह के अन्तराल मे करने से बाल गिरने बन्द हो जायेगे और रूसी भी दूर हो जायेगी !
  8. दोनो हाथो के नाखूनो को "अंगूठे को छोडकर" प्रतिदिन खाली पेट ५ मिनट तक कम से कम रगडे , इससे सिर के बाल गिरने बन्द होगे तथा काले भी होगे !

1 टिप्पणी:

Sunder sapna blog spot .com ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.